इंदौर - भंवरकुआ पुलिस ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ कर 30 लाख की फिरौती मांगने वाली NEET छात्रा पर केस दर्ज किया है। छात्रा और उसके दोस्तों सहित तीन आरोपी बनाए हैं। इस मामले में राजस्थान, शिवपुरी और इंदौर की पुलिस 15 दिन तक परेशान होती रही। अब एफआईआर इंदौर में पांच माह बाद की गई है। भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक जांच के बाद छात्रा काव्या, उसके दोस्त हर्षित यादव और ब्रजेन्द्र प्रताप अहिरवार पर कार्रवाई की है। पुलिस को कोटा के विज्ञान नगर थाने से छात्रा के अपरहण की सूचना मिली थी। उसमें एक पिता ने बताया कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है। अपहर्ता ने 30 लाख की फिरौती मांगी। इसके बाद जयपुर और कोटा में छात्रा की जानकारी निकालकर उसकी उसकी तलाश की गई। बाद में पुलिस को पता चला कि छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ इंदौर में पूरी साजिश को अंजाम दिया। छात्रा ने अपनी मर्जी से खुद के हाथ पैर बंधवा कर फोटो खिंचवाए और माता-पिता को भेज दिए। इंदौर से बरामदगी के बाद कोटा पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण इंदौर पुलिस को फिर सौंप दिया है। इसके बाद भंवरकुआ पुलिस ने धाराएं बढ़ाई हैं।