NEWS : अभ्युदय स्कूल के विद्यार्थियों को दिलाई गई स्‍वच्‍छता की शपथ, टैगोर मार्ग पर चलाया जनजागरूक अभियान, पढ़े खबर

MP44NEWS September 25, 2024, 6:13 pm Technology

नीमच - नगरपालिका नीमच द्वारा कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जारी स्‍वच्‍छता गतिविधियों के तहत बुधवार, 25 सितंबर को डिप्टी कलेक्टर एवं शहरी विकास परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह धार्वे, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ, के नेतृत्‍व में टैगोर मार्ग पर स्वच्छता जनजागरूकता अभियान चलाया गया एवं अभ्‍युदय हायर सेकंडरी स्‍कूल के छात्र-छात्राओं को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई गई। इस अभियान के तहत "प्रयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति" की टीम द्वारा 25 सितंबर को दशहरा मैदान स्थित अभ्युदय हायर सेकंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी गई। इस दौरान टीम लीडर मोहनलाल धाकड़ ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कचरा चार प्रकार का होता है जिसमें सूखा कचरा, गीला कचरा, संक्रमित कचरा और इलेक्ट्रिक कचरा आता है। इन कचरों को अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में ही डालने की समझाइश देते हुए स्कूल, खेल मैदान, सार्वजनिक स्थल, घर, गली-मोहल्ला और शहर को साफ सुथरा बनाए रखने और सिग्नल यूज पोलीथीन बैग्स का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। स्वच्छता ही सेवा है अभियान को आगे बढ़ाते हुए "प्रयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति" की टीम द्वारा कमल चौक से फव्वारा चौक तक जन जागरुकता अभियान चलाया गया और दुकानदारों, फल विक्रेताओं, चाय-नाश्ता की होटलों, रेहड़ियों इत्यादि पर पहुंच कर शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने की समझाइश दी गई। साथ ही अपनी दुकान का कचरा नगर पालिका द्वारा संचालित वाहन में ही डालने की समझाइश देकर अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान देने की अपील की गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });