नीमच - स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह धार्वे तथा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार, 25 सितम्बर को प्रात: डिप्टी कलेक्टर धार्वे की उपस्थिति में नपा कर्मचारियों, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्यों व वार्डवासियों के सहयोग से सादड़ी रोड बघाना, चांदमल गैरेज व नाका नं. 4 के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें डिप्टी कलेक्टर के साथ प्रभारी स्वच्छता अधिकारी दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक भेरूलाल अहीर, स्वच्छता निरीक्षक ऋषभ अहीर और संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के नवीन कुमार अग्रवाल, डॉ. राकेश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि शराफत हुसैन, स्वास्थ्य विभाग के शुभम उपाध्याय, सुनील सेन, संजय शर्मा आदि ने सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया एवं कचरे के ब्लैकस्पॉट को चिन्हित कर कचरा हटाया गया।