नीमच - आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा -2024 पखवाड़े के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का चोपड़ा चौराहे पर मंचन किया गया। जिसमें हिना खान, काजल नागदा, दिव्यांशी धाकड़, तृप्ति धाकड़, पायल कौशल, त्रिलोक अजमेरा, गिरजा धाकड़, अमन बैरागी,लखन मेघवाल, दिव्या माली, पायल गुर्जर, प्रिया गुर्जर, मोनिका मेमात, रानी नागदा और कैंपस एम्बेसडर शिवम नागदा एवं यश काठा ने विशेष भूमिका निभाई तथा पूर्व स्वयंसेवक ललित आर्य व कुणाल मेनारिया ने नुक्कड़ नाटक के संचालन एवं व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया। इस नाटक के माध्यम से साफ सफाई एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए उपस्थित जनमानस को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। स्वयंसेवकों के दल को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के.एल. जाट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दल में स्वयंसेवकों के साथ-साथ प्रो. जितेंद्र परिहार डॉ.चंचल जैन प्रो. रत्नेश बैरागी और कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार कस्वां उपस्थित रहे।