BIG_NEWS : तहसीलदार मनासा ने रास्‍ता विवाद का आपसी सहमति से निराकरण करवाया, पढ़े खबर

MP44NEWS September 25, 2024, 6:29 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार तहसीलदार मनासा द्वारा रास्‍ता विवाद के ग्राम पिपलोन के एक प्रकरण में बुधवार को मौका निरीक्षण कर, दोनो पक्षकारों का आपसी सहमति से विवाद का निराकरण करवाकर, रास्‍ता खुलवा दिया हैं। तहसीलदार मनासा बी.के.मकवाना ने बताया, कि तहसील न्‍यायालय मनासा के प्रकरण क्रमांक 11/अ-13-2024-25 में आवेदक राजू, जगदीश धनगर पिता गंगाराम एवं अनावेदक मदन, घनश्‍याम पिता हीरालाल के मध्‍य रास्‍ता विवाद चला आ रहा था। प्रकरण में विवादित रास्‍ता स्‍थल का तहसीलदार ने मौका मुआयना कर, दोनो पक्षकारों को समझाईश देकर, आपसी सहमति से रास्‍ता विवाद का निराकरण करवाकर, रास्‍ता खुलवा दिया हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });