इंदौर - 02 अक्टूबर से नोएडा में होने जा रही सुप्रा फार्मूला कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में इंदौर के SGSITS की टीम 50 से ज्यादा टीमों का मुकाबला करेगी। फॉर्मूला रेसिंग कार बनाने में स्टूडेंट्स ने खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिस फॉर्मूला वन कार के लिए रेस के शौकीन करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। उस कार को SGSITS टीम ने महज 6.5 लाख रुपए में ही तैयार कर लिया है। बता दें कि सुप्रा फार्मूला कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में मप्र से सिर्फ दो ही टीमों का सिलेक्शन हुआ है एक टीम इंदौर की है तो वहीं दूसरी टीम भोपाल की है। सुप्रा एसएई इंडिया-2022 कॉम्पिटिशन, सोसाइटी ऑफ ऑटो-मोटिव इंजीनियर्स और कई ऑटोमोबाइल कंपनियों मिलकर आयोजित करते हैं। नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल ट्रैक पर यह कॉम्पिटिशन होगा। इस कॉम्पिटिशन में देशभर की IIT और NIT को मिलाकर 50 से ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं।