सुवाखेडा़ - ज्ञानोदय विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग,पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत अभिनंदन फ्रेशर पार्टी के माध्यम से टूरिस्ट मोटल में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि कृति संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौड़, लायंस क्लब के सचिव शैलेंद्र पोरवाल,रजनी वधवा,अनु यादव संगीता अग्रवाल एवं सुनीता मंगल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोजन में अतिथि कृति संस्था पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौर,लायंस क्लब के सचिव शैलेंद्र पोरवाल पोरवाल,संगीता अग्रवाल,रजनी वधवा,संगीता मंगल और अनु यादव मंचासीन थे। जिनका स्वागत ज्ञानोदय आईटीआई के प्राचार्य एच एस राठौर सर एवं विभिन्न सीनियर फैकल्टी के द्वारा किया गया । प्रारंभ में अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी की चांसलर डॉ.माधुरी चौरसिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन अमूल्य होता है। यह जीवन का स्वर्ण काल है। विद्यार्थी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। विश्वविद्यालय सदैव उनके भविष्य निर्माण के लिए तत्पर हैं। अतिथि कृति संस्था के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सब तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थी हैं और ज्ञानोदय रूपी हम मंदिर में अपने ज्ञान का उदय करने आए हैं आपने महान इंजीनियर श्रीविश्वेश्वरैया के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित किया है अतःआप उनके महान जीवन से प्रेरित होकर एक अनुशासित तरीके से की गई कड़ी मेहनत को अपने जीवन का लक्ष्य बनाये सफलता आपके कदम चूमेगी। उक्त विचार समाजसेवी थैलेसीमिया के लिए समर्पित सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों से कहीं। इसी श्रृंखला में लायंस क्लब के सचिव शैलेंद्र पोरवाल ने कहा कि ज्ञान के इस मंदिर में आप विश्वकर्मा बनने आए हैं विश्वकर्मा का कर्म सृजन होता है और आप सभी सजन के विद्यार्थी हैं आप पढ लिखकर अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर जब समाज में जाएंगे तो सृजनात्मक दिशा में बढा़ हर कदम इस देश के विकास में भागीदार होगा। ज्ञानोदय संस्थान के चेयरमैन अनिल चौरसिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सिर्फ छात्रों को प्रवेश ही नहीं देते हैं,उनके अग्रिम भविष्य के लिए तथा रोजगार की व्यवस्था के लिए भी बेहतर प्लेसमेंट का ध्यान रखते हैं। फ़्रेशर पार्टी में स्वागत भाषण में संस्थान के उप कुलपति डॉ.प्रशांत शर्मा ने दिया तथा संस्थान की उपलब्धियो के बारे में बताया फ्रेशर पार्टी में छात्रों द्वारा एकल गीत,एकल नृत्य,समूह नृत्य,हास्य व्यंग एवं नशा मुक्ति विषय पर बहुत ही सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अग्रणी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें निर्णायक की भूमिका येलिना भंडारी तथा डॉ.सोनल पंडित की रही।इस गरिमामय आयोजन में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर डॉ.गरिमा चौरसिया ज्ञानोदय विश्वविद्यालय की सभी इकाईयों के प्राचार्य एवं अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.किशन पुरोहित और प्रो.हेमंत शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अंत में आभार ज्ञानोदय पॉलिटेक्निक एवं फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के प्राचार्य ललित यादव ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी अनूप चौधरी ने दी ।