नीमच - एसडीएम जावद राजेश शाह द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग6(4) के तहत सर्पदंश से पीड़ित एक परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार सिंगोली व्दारा ग्राम बडी में 14 अगस्त 2024 की शाम को घर के बाहर सांप के काटने से बडी निवासी बसंतीबाई पति प्रकाशचंद्र बलाई की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, एसडीएम जावद को प्रस्तुत किया था। तदानुसार एसडीएम द्वारा सर्पदंश से मृत बसंतीबाई के वारिस प्रकाशचंद्र बलाई निवासी बडी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।