KHABAR : रामकथा कार्यालय का हुआ शुभारंभ, दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद श्रीराम कथा का 9 से 15 जनवरी को होगा आयोजन, कई दिग्गज नेता और सामजसेवी रहे मौजूद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 6, 2022, 6:54 pm Technology

नीमच | कमल इलेक्ट्रीकल परिवार की मातुश्री स्व. कंचनदेवी प्रेमसुखजी गोयल की स्मृति में एवं चौपड़ा परिवार द्वारा 9 से 15 जनवरी तक दशहरा मैदान में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा । आयोजन की तैयारियों और सफल आयोजन को लेकर मगलवार को सायं 4 बजे कमल इलेक्ट्रीकल, टैगोर मार्ग पर केंद्रीय रामकथा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। संघ के जिला कार्यवाह ने बताया की रामकथा दशहरा मैदान पर होगी। इसके अतिरिक्त आयोजन समिति द्वारा राम कथा के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है जिसमें पांडाल व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था श्रद्धालुओं के ठहरने और भक्तों की व्यवस्था सहित वाहन पार्किंग लाइट और साउंड व्यवस्था जैसी व्यवस्थाओं के कार्य समिति को सोपे जाएंगे रामकथा को लेकर 9 जनवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचेगी जहा कलश यात्रा का समापन होगा,इसके बाद दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद से राम कथा का प्रारंभ होगा जिसका विश्राम 15 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री महंत अयोध्या दास जी महाराज विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला अध्य्क्ष पवन पाटीदार,नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा,व्यापारी संघ अध्य्क्ष राकेश भरद्वाज,समाज सेवी संतोष चोपड़ा,अजय सिहल,कमल अग्रवाल सहित नीमच की धर्मप्रेमी जनता मौजूद रही

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });