 
      
     
     
                                              नीमच - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को जेईई, नीट एवं क्लेट की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराये जाने हेतु संचालित आकांक्षा योजना अंतर्गत जिले की दो छात्राओं का चयन हुआ है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिनांक 09 अगस्त को आकांक्षा योजनांतर्गत जेईई, नीट एवं क्लेट की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग में चयन हेतु सभी जिला मुख्यालयों पर चयन परीक्षा संपन्न हुई थी, जिसमें सम्मिलित हुई छात्रा टीना पिता सीताराम भील का नीट कोचिंग इन्दौर एवं भावना पिता गणपतलाल भील का जेईई कोचिंग भोपाल हेतु चयन हुआ है। दोनों छात्राएं जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास, रतनगढ़ में निवासरत होकर अध्ययन कर रही हैं। चयनित छात्राओं टीना एवं भावना का शुक्रवार को कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने उपहार भेंटकर उत्साहवर्धन किया तथा पूर्ण लगन से अध्ययन कर जिले का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राकेशकुमार राठौर, जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, जिला नीमच एवं विभागीय कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क सुविधा:- आकांक्षा योजनांतर्गत चयनित दोनों छात्राओं टीना व भावना को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराये जाने के साथ ही छात्रावास में आवास, भोजन तथा निःशुल्क स्कूल शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।