नीमच - स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के आव्हान पर डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्ग दर्शन में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था 17 सितंबर 2024 से नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में जुटी हुई है संस्था सदस्यों द्वारा 11 वें.दिवस शुक्रवार दिनांक 27 सितंबर को प्रातः 7 से 8 बजे तक शो रूम चोराहा स्थित जवाहर नगर, गांधी नगर महु नसीराबाद मुख्य मार्ग से लगे ग्रीन बेल्ट पार्ट एक एवं पार्ट टू के आसपास की कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर गंदा कचरा एकत्रित किया इसके पश्चात पर्यावरण मित्रो ने नगरपालिका नीमच की सहभागिता में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बघाना स्थित कालका मंदिर से रेलवे स्टेशन तक सड़क मार्ग पर साफ सफाई की गई अभियान के तहत डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा,सी एम ओ महेंद्र सिंह, कालका मंदिर स्थित घाट पर गंगा आरती कर घाट पर से ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत कि गई,अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, मनीष काठेंड,शुभम उपाध्याय के साथ ही नगरपालिका के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष दुलीचंद कनेरिया ने दी है