BIG_NEWS : उज्जैन में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम, 50 लाख, सरकारी नौकरी की मांग, महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से दो की गई थी जान, पढ़े खबर

MP44NEWS September 28, 2024, 5:06 pm Technology

उज्जैन - में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास दीवार ढह गई। मलबे में दबने से अजय योगी और फरीन राठौर की मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 11 बजे अजय योगी का शव रखकर परिजन ने मोहन नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उज्जैन-आगर रोड पर वाहनों की कतार लग गई। प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मौके पर एसडीएम एलएन गर्ग, सीएसपी सुमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। लोग पानी बरसते में प्रदर्शन करते रहे। करीब ढाई घंटे चला प्रदर्शन मांगें शासन तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद खत्म किया। विधायक ने फोन नहीं उठाया तो भड़के लोग लोग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी बात करना चाह रहे थे, लेकिन संभव नहीं हो सका। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। इस पर लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });