मध्य प्रदेश ने हाल ही में 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूरे हुए सदस्यता अभियान के पहले चरण में ही एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक सभी सदस्यों की समीक्षा की जाएगी और आज से वही काम शुरू हुआ जिसमें सीएम डॉ मोहन यदव शामिल हुए। सीएम बोले हम दूसरे चरण में इस लक्ष्य को पार करेंगे मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमें पहले चरण में एक करोड़ के आंकड़े को पार किया है, उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान लगातार जारी है, बड़ी बात ये है कि इसमें सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद से लेकर बूथ तक का कार्याकर्ता शामिल है, उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम दूसरे चरण में सदस्यता का ये रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगे।