उज्जैन - धर्मधानी उज्जैन राज्य में धार्मिक पर्यटन का मुख्य केंद्र बन चुकी है। यहां प्रतिदिन ही हजारों लोग बाबा महाकाल व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन-पूजन के अलावा घूमने पहुंच रहे हैं। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल महालोक’ बनने के बाद पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की रिपोर्ट के अनुसार, चार वर्ष पूर्व तक प्रतिदिन लगभग 24-25 हजार श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आते थे। वर्ष 2022 में महाकाल महालोक बनने के बाद यह संख्या बढ़कर अब प्रतिदिन एक लाख तक पहुंच गई है।