भैंसोदामंडी - नवरात्रि पर्व को लेकर भैंसोदामंडी चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। गरबा मंडलों के आयोजक व चौकी के अंतर्गत आने वाले 10 गांवों के प्रतिनिधियों को चौकी प्रभारी मूलचंद धाकड़ ने बताया कि 9 दिन चलने वाले गरबा महोत्सव में मूर्ति व गरबा परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य रहेगा। गरबे का समय रात 8 से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान अन्य निर्देश भी दिए गए। शांति समिति की बैठक में नगर परिषद सीएमओ खेमचंद मुसले, नप उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय पौराणिक व अन्य मौजूद रहे।