खातेगांव, देवास - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को खातेगांव पहुंचे। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार खातेगांव आए चौहान का लोगों ने स्वागत किया। किसानों सहित अन्य ने मामाजी जिंदाबाद के नारे लगाए। खातेगांव के प्रमुख मार्गों व चौराहों से शिवराज वाहनों के काफिले के साथ डाक बंगला मैदान पहुंचे, जहां आमसभा हुई। संबोधन के दौरान चौहान ने देरी के लिए क्षमा मांगी। लखपति बहना, किसान, अतिथि शिक्षक, क्षेत्र में किसानों के लिए जल परियोजना आदि को लेकर बातें की। शिवराज ने कहा कि आपकी तपस्या को प्रणाम। आप दोपहर से इंतजार कर रहे हैं।