BIG_NEWS : दुकान के बाहर रखी बुलेट हुई चोरी, एक हफ्ते में चौथी चोरी की घटना, पढ़े खबर

MP44NEWS September 30, 2024, 5:29 pm Technology

उज्जैन - नानाखेड़ा थानाक्षेत्र की वेद नगर कॉलोनी में पिछले एक पखवाड़े के दौरान चार चोरी की वारदात हुई हैं। शनिवार देर रात भी बदमाश दुकान के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चुरा ले गया। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वेद नगर में हार्डवेयर फर्नीचर की दुकान संचालित करने वाले हुसैन प्रेसवाला की दुकान के बाहर रखी बुलेट मोटरसाइकिल (एमपी-13 केए- 8873) को बदमाश शनिवार रात 1 बजे चोरी कर ले गया। चोरी की यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि एक बदमाश बिना किसी खौफ के दुकान के बाहर रखी बुलेट कुछ दूर तक पैदल ही ले जा रहा है। हुसैन प्रेस वाला ने बताया कि रात में दुकान के बाहर ही मोटरसाइकिल रखी थी। फुटेज में एक ही बदमाश दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके साथ एक अन्य बदमाश भी रोड के दूसरी साइड पर मौजूद था। बदमाश बुलेट चोरी करने के बाद फ्रीगंज की ओर भाग गए। वहीं वेद नगर में रहने वाले यश गोठवाल ने बताया कि वेदनगर क्षेत्र में पिछले 15 दिन से लगातार चोरी की वारदात हो रही है। दुकानों के अलावा बदमाश घरों को भी निशाना बना रहे है। अलग-अलग घटना में दुकान और घरों से सामान व नगदी की चोरी हुई है। क्षेत्र में चोर गैंग सक्रिय जो दुकान और मकान को निशाना बना रहे है। चोरी की घटनाओं को लेकर नानाखेड़ा थाना पुलिस को भी अवगत कराया गया है। लगातार चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में भी आक्रोश बना हुआ है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });