NEWS : गऊ सेवा दल टीम नीमच ने अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे घायल चार गौ वंश का उपचार कर किया रेस्क्यू, पढ़े खबर

MP44NEWS September 30, 2024, 6:25 pm Technology

नीमच - गऊ सेवा दल टीम नीमच ने आज अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे घायल चार गौ वंश का उपचार कर रेस्क्यू किया रात 8 बजे वात्सल्य भवन के बाहर आज्ञात वाहन वाला एक छोटे बछड़े के पैर पर चड़ा कर चला गया जिससे बछड़े का पैर फैक्चर हो गया सूचना पर टीम के सदस्य मोके पर पहुंचे बछड़े का उपचार किया इसी दौरान धनेरिया कंला के पास एक बछड़े को कोई मोटर साइकिल वाले ने जबरदस्त टक्कर मारी सूचना पर टीम के सदस्य मोके पर अपनी गौ एम्बुलेंस लेकर मोके पर उपचार किया वही गोकुल धाम बघाना मे एक नंदी दो दिनो से कचरे ढेर पर बिमार अवस्था मे बेठा था जिसका भी उपचार कर इन तीनो घायल गौवंश को एक साथ गौ एम्बुलेंस से रेस्क्यू किया क्यो इन तीनो गौवंश की एक साथ सूचना मिली थी रात 11 बजे बरूखेड़ा रोड से सूचना मिली की एक बच्चे को कार वाला टक्कर मार गया है जिसके बाद टीम के सदस्य अपनी गौ एम्बुलेंस लेकर मोके पर पहुंची व उपचार शाला लाए इस दौरान मितेश अहीर, पार्थ जोशी, जोजो ठाकुर, अंकित अहीर, एलेक्स,संदीप नागदा,मनीष अहीर, गीतेश सेन व अन्य राहगीर उपस्थित थे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });