KHABAR : रासेयो, एनसीसी इकाई द्वारा मनासा नगर में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली, चलाया प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान, पढ़े खबर

MP44NEWS September 30, 2024, 6:41 pm Technology

मनासा - स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा मनासा नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली एवं प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सब्जी मंडी से शुरू होकर नीमच नाके पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में सब्जी मंडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं लोगों को प्रेरित किया है कि वह कपड़े का थैला अपनाए एवं प्लास्टिक की थैलियां का उपयोग ना करें साथ हि नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। अंत में नीमच नाके पर सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम.एल. धाकड़, डॉ. अनिल जैन डॉ.जीके कुमावत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल, एनसीसी प्रभारी प्रो. सुशील मईडा साहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });