मंदसौर - सोमवार रात काचरिया जाट के ग्रामीणों ने थाने के सामने मंदसौर-सुवासरा रोड पर चक्काजाम कर दिया। दरअलव काचरिया जाट के एक युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और इसके बाद रात में उसे मंडी रोड पर बदहवास हालत में छोड़ गए। इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को शिवलाल जाट (28) मोबाइल ठीक करवाने सीतामऊ आया था। यहां उसका अपहरण हो गया। सोमवार रात में कार सवार चार लोग युवक को मंडी के पास छोड़ गए। युवक के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और वह बदहवास हालात में था। युवक ने बताया की वह किसी तरह थाने पहुंचा जहां उसने पुलिस से मदद मांगी पर वहां से उसे भगा दिया। इसके बाद वह थाने के सामने गुरुकृपा होटल पर पहुंचा जहां एक व्यक्ति के मोबाइल से उसने बुआ के लड़के को फोन पर बताया कि मैं यहां हूं। इस सूचना पर ग्रामीण सीतामऊ पहुंचे। युवक की हालत ठीक नहीं होने से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम लगा दिया। करीब एक घंटे के चक्काजाम में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा, थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद टीआई ने दो दिन में मामले को ट्रेस करने का लिखित में आश्वासन दिया, तब हंगामा शांत हुआ और सड़क पर आवागमन शुरू हो पाया।