मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। कभी बारिश तो कभी गर्मी और उमस का दौर देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले जहां बारिश का मौसम थमा था तो उसके बाद एक बार फिर गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई थी। अब एक बार फिर मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। फिलहाल बारिश थमी हुई दिखाई दे रही है लेकिन 24 जिलों में फिर से बारिश की संभावना जताई जा रही है। वापस बारिश शुरू होना किसानों के लिए मुसीबत शुरू होने के बराबर है। दरअसल इस समय सोयाबीन की फसल खेतों में लगी हुई है। यह फसल सड़ने लगते हैं जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। ऐसा है मौसम का मिजाज मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोंकण में एक ट्रफ लाइन बन रही है। यह मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से में जाती दिखाई दे रही है। हवाओं में हल्की नमी देखने को मिल रही है और इनका वेग पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर है। इस कारण से प्रदेश के कई जिलों में हल्के बादल भी दिखाई दे सकते हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के उत्तर भारत की तरफ आने के संकेत भी दिए गए हैं। यहां बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 24 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बैतूल, खरगोन, बड़वानी, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, धार, रतलाम समेत दो दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिनों हुई बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है और फसल खेतों में सड़ रही है।