नीमच - शक्ति अभिनंदन अभियान" के अंतर्गत पर सामुदायिक कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जनपद मनासा में आयोजित इस कार्यशाला में गुरूवार को महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद्र मेहरा के मार्गदर्शन में आजीविका मिशन की सभी सामुदायिक कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यशाला में महिलाओं एवं बाल सुरक्षा अधिनियम सहित, बाल विवाह अधिनियम 2006, पॉक्सो एक्ट और महिला हिंसा से संबंधित शिकायत या जानकारी हेतु आवश्यक नंबर जैसे 100,1098, 181, 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आजीविका मिशन के जनपद प्रबंधक नरेन्द्र परमार व उप प्रबंधक महेंद्र अलावा और जिला समन्वयक संदीप दीखित एवं मनासा जनपद की सभी सामुदायिक कार्यकर्ता उपस्थित थी।