OMG : राजस्थान का ऐसा मंदिर जहां एक शिला पर 9 देवियां, हंसवाहिनी स्वरूप में हैं यहां माता का दर्शन, मेवाड़ राजघराने की हैं कुलदेवी, पढ़े खबर

MP44NEWS October 3, 2024, 7:12 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज राजस्थान के ऐसे देवी मंदिर के दर्शन जहां एक ही शिला पर विराजती हैं 9 देवियां। मेवाड़ के पूर्व राजघराने की कुलदेवी बाण माता के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं। चित्तौड़गढ़ दुर्ग में विराजी माता की पूजा भगवान एकलिंग नाथ के समान ही होती है। वैशाख शुक्ल अष्टमी को चित्तौड़गढ़ दुर्ग में देवियों की स्थापना हुई थी, उसी दिन को चित्तौड़गढ़ की स्थापना दिवस के रूप में जाना जाता है। जिसे चित्तौड़ी आठम कहते हैं। बाण माता की पहली मूर्ति बप्पा रावल ने 7वीं सदी में लगवाई थी, लेकिन आक्रमणकारियों ने मूर्ति को खंडित कर दिया। इसके बाद महाराणा सज्जन सिंह ने 18वीं सदी के अंत में दूसरी मूर्ति की स्थापना हुई, जो मूल स्वरूप के आगे स्थापित की गई। वर्तमान में बाण माता की दोनों मूर्तियां मंदिर में स्थापित हैं। मूल मूर्ति को श्रृंगार से ढंक दिया जाता है। यहां आज भी पूर्व राजपरिवार के सदस्य खास मौकों पर कुलदेवी का आशीर्वाद लेने आते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });