रतलाम - आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गई हैं। प्रदेशभर में माता की आराधना की जा रही है। पहले दिन घट स्थापना की जा रही है। प्रदेश के मुख्य देवी मंदिरों में विशेष पूजन किया जा रहा है। मैहर में पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। रतलाम में शुभ मुहूर्त में कालिका माता मंदिर में तड़के घट स्थापना के साथ गरबा रास की शुरुआत हुई। नर्मदापुरम, भोपाल समेत सभी जगह माता ढोल-नगाड़ों के साथ देवी मां की स्थापना की जा रही है। रतलाम के कालिका माता मंदिर में पहले दिन गरबा रास के लिए बड़ी संख्या में माता-बहनें पहुंचीं। मंदिर परिसर में सुबह और रात को गरबा रास का आयोजन जाएगा। गरबा पंडालों में शुभ मुहूर्त में चल समारोह के रूप में मां अम्बे की मूर्ति विराजित कर गरबा रास की शुरुआत की जाएगी। यहां से 35 किमी दूर बाजना रोड स्थित मां गढ़खंगई माता मंदिर पर भी सुबह से भक्तों की भीड़ है। तड़के कई भक्त रतलाम से मंदिर पहुंचे और यहां से ज्योत लेकर रतलाम रवाना हुए। रतलाम जिले में 926 जगह देवी मां की घट स्थापना की जाएगी। 735 जगह गरबा रास का आयोजन होगा।