WEATHER UPDATED : विदा होने लगा मानसून, अब मानसूनी बारिश का अनुमान नही, दिन में तेज धूप और राते ठंडी होगी, पढ़े खबर

MP44NEWS October 4, 2024, 12:58 pm Technology

मंदसौर - बीते चार दिनों से बारिश का दौर थम गया है। दिन में तेज धूप और रात में ठंड होने के आसार है। इस माह के अंत तक रात में ठंड तेज होगी। जिले में अबतक 35.24 इंच बारिश दर्ज की गई है । यह सामान्य औसत बारिश से ढाई इंच से अधिक है । मौसम जानकारों के अनुसार प्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। बुधवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून के लौटने की घोषणा कर दी है। आज उज्जैन संभाग के कुछ जिलों से मानसून विदा हो सकता है। आखिरी में जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से विदाई होगी। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 4 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय हो रहा है। इस वजह से राज्य के पूर्वी हिस्से से विदाई देरी से होगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });