KHABAR : स्विमफ्लाय तैराकों का नेशनल में धमाकेदर प्रदर्शन, इशिका,अक्षत व अनुराग ने जीते 5 मैडल, पढ़े खबर

MP44NEWS October 4, 2024, 5:23 pm Technology

नीमच - स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब व नीमच नगर पालिका पूल के तैराको ने आल इण्डिया विद्या भारती तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीते 5 नेशनल मैडल इशिका मनोज फुलवारी 2 सिल्वर मैडल व 1 ब्रॉन्ज़ मैडल , अक्षत नरेंद्र साहू ने 1 ब्रॉन्ज़ मैडल तो अनुराग श्याम पांडेय ने भी 1 ब्रॉन्ज़ मैडल जीत नीमच को किया गौरान्वित । साथ ही इशिका फुलवारी ने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई । वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नगर पालिका कोच सुधा सोलंकी , आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , अभिषेक अहीर व रोहित अहीर के नेतृत्व में तैयार तैराक देश मे खेली जाने वाली हर प्रतियोगिता में नीमच का झंडा लहरा के आ रहे यह नीमच के लिए गर्व का विषय है । आज तीन तैराक राष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाये तो दूसरी तरफ एस जी एफ आई स्टेट प्रतियोगिता भोपाल में खिलाड़ी दिखा रहे नीमच का दम ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });