BIG_NEWS : कल लड्डू प्रसादी पैकेट की डिजाइन पर निर्णय, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में होगी चर्चा, पढ़े खबर

MP44NEWS October 5, 2024, 6:33 pm Technology

उज्जैन - श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक रविवार सुबह 11 बजे होगी। इसमें मंदिर में हो रहे निर्माण और आगामी पर्व पर महाकाल की सवारी की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। बैठक कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में होगी। बैठक में मंदिर के लड्डू प्रसाद के पैकेट की डिजाइन तय हो सकती है। महाकाल के प्रसाद पैकेट पर मंदिर की फोटो पर है विवाद महाकाल मंदिर में लड्‌डू प्रसाद पैकेट पर मंदिर की फोटो को लेकर आपत्ति जताई जा चुकी है। मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा था। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने मंदिर समिति को तीन महीने में मामले का निराकरण करने के लिए कहा था। 19 अप्रैल 2024 को महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी गुरु श्रीमहंत योगानंद, ब्रह्मचारी श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा इंदौर और पंडित शरद कुमार मिश्र, गुरु श्री स्वामी राधाकान्ताचार्य जी महाराज श्री दुर्गाशक्ति पीठ ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई। इसमें महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी के पैकेट पर महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और ऊँ छापने को गलत बताया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });