चित्तौड़गढ़ - में नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को सुबह से ही शक्तिपीठों पर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में नवरात्रि और रविवार होने के चलते काफी भीड़ देखी गई है। रविवार को पूरे दिन भक्तों की भीड़ रहेगी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी सुबह पदयात्रा करते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के लिए खुशहाली की मांग की।