KHABAR : नौ दिनों तक गूंजेंगे माता के जयकारे, मंदिरों में दर्शन को उमड़ रहे हैं श्रद्धालु, पढ़े खबर

MP44NEWS October 6, 2024, 2:21 pm Technology

चीताखेड़ा - शारदीय नवरात्र उत्सव की शुरुआत बड़े ही धार्मिक उल्लास के साथ प्रथम दिवस गुरुवार को घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्री उत्सव के शुभारंभ के साथ खनकने लगी डांडियों की खनक । अंचल भर में माता के मंदिरों सहित गांव -गांव घर- घर चौक -चौराहों पर माता नवदुर्गा की स्थापना की जाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं माता के मंदिरों में भी विशेष रूप से साज-सज्जा के साथ रंग-रोगन किया जाकर लाईटिंग व साउंड के साथ माता रानी के कर्णप्रिय भजनों के गीतों पर श्रद्धालु आल्हादीत हो रहे हैं। गुरुवार से नौ दिवसीय नवरात्री उत्सव की शुरुआत हो गई। पहले दिन भक्तों द्वारा पंडालों में घट स्थापना व मूर्ति स्थापना कर पूजन आरती व हवन के आयोजन किए गए। भक्त ढोल ढमाको की थाप व गुलाल के रंग में सराबोर थे। गुरुवार पूरा दिन माता रानी के जयकारों से गूंजता रहा और मां की भक्ति से भरा रहा। माता के मंदिरों में पहले ही दिन दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। भक्ति व शक्ति के आगे हर शीश नतमस्तक नजर आया। विगत कई वर्षों से काराबावजी चौक एवं राजीव कालोनी में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा धूमधाम से माता रानी की प्रतिमा की स्थापना करते रहे आ रहे हैं। समिति के सदस्य रजनीश दक, प्रभु लाल बसेर सहित माता बहनों ने उपस्थित रहकर पूजा अर्चना की। यहां नवरात्रि में किये जाने वाले गरबा अंचल भर में काफी चर्चित होकर धर्मालुओं, माता, बहनों के लिए आनंददायक वातावरण निर्मित करता है। आवरी माता जी के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं लगा रहे हैं हाजरी-- नवरात्रि उत्सव पर क्षेत्र भर के माता मंदिरों में भक्तों का दर्शनार्थ तांता लगने लगा है , आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी,जय अम्बे,सीतला माता, वैष्णो देवी, कामाक्षा देवी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब अपनी मनोवांछित कामना लेकर हाजरी लगा रहे हैं और जयकारों के साथ ही माता रानी को शीश नमन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा माकुल व्यवस्था-- जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी क्षेत्र में विगत दिनों से हो रही अपराधिक घटनाओं को मद्वेनजर देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। अपराधिक क्रिमिनलों गुण्डों, मनचलों, शरारतियों पर सिविल वर्दी में पुलिस जवान मुस्तैद है। वहीं पूरी तरह से शांति बनाए रखने हेतु नजरें जमाएं हुए हैं। जीरन पुलिस थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });