चित्तौड़गढ़ - में शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। बिना नंबर की बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीन ली। बुजुर्ग महिला अपने परिचित के घर जा रही थी। परिचित के घर के बाहर पहुंचते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों द्वारा छीना झपटी में चेन के 2 टुकड़े हो गए। एक टुकड़ा बदमाश ले भागे और दूसरा टुकड़ा महिला के पास ही रह गया। महिला ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू दिखाकर धमकाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने हर नाके पर नाकाबंदी शुरू की। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।