KHABAR : नीमच में कर्नाटक के राज्‍यपाल श्री गेहलोत का विधायक श्री परिहार ने किया स्‍वागत, पढ़े खबर

MP44NEWS October 6, 2024, 5:11 pm Technology

नीमच - कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद गेहलोत का अल्‍पप्रवास पर रविवार को नीमच आगमन हुआ। नीमच में विधायक दिलीप सिह परिहार के शासकीय आवास पर आयोजित स्‍वागत समारोह में राज्‍यपाल श्री गेहलोत का विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिह चौहान, न.पा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा, सांसद प्रतिनिधि आदित्‍य मालू एवं जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों ने पुष्‍पहार पहनाकर, आत्‍मीय स्‍वागत अभिनंदन किया। विधायक श्री परिहार ने महामहिम राज्‍यपाल का पगड़ी पहनाकर स्‍वागत किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, एसडीओपी विमलेश उईके, वैशाली सिह व अन्‍य अधिकारी, पवन पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य अशोक खिची, मोहन सिह राणावत, सुरेन्‍द्र सेठी, महेन्‍द्र भटनागर, सुनील शर्मा, चंद्रेश एरन, राहुल जैन, दीपक नागदा, नीलेश पाटीदार एवं अन्‍य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिक भी उपस्थित थे। हर्खिया बालाजी के दर्शन :- कनार्टक के राज्‍यपाल थावरचंद गेहलोत ने नीमच प्रवास के दौरान रविवार को हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पहुचंकर भगवान बालाजी के दर्शन किए और प्रदेश एवं जिलेवासियों की सुख, समृद्धि‍ की प्रार्थना की। इस मौके पर विधायक दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल व जिले के जनप्रतिनिधि व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });