KHABAR : जिला नीमच में हुई "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान की शुरुआत, पढ़े खबर

MP44NEWS October 7, 2024, 11:43 am Technology

नीमच - पुलिस मुख्यालय महिला सुरक्षा शाखा द्वारा दिनांक 3.10.24 से 12.10.24 तक चलाया जाएगा अभियान "मैं हूं अभिमन्यु" । जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं उप पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह कराहलिया के निर्देशन में दिनांक 6.10.24 एवं 7.10.24 को अभिमन्यु अभियान के तहत निम्न थानों द्वारा कुछ इस प्रकार कार्यवाही की गई ~ * उप पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह , उनि शशिकला चौहान, उनि राखी सेंगर एवं सउनि कांता सिंह टीम द्वारा सीएम राइज स्कूल एवम केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के बीच लैंगिक समानता टॉपिक पर स्टोरी राइटिंग कॉम्पिटिशन कराया गया । बालकों को अभिमन्यु बन कर बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया गया । * ज़िले स्तर पर मैराथन का आयोजन किया गया जिसमे आर्मी और पुलिस की तैयारी कर रहे बच्चों द्वारा भाग लिया गया *थाना कुकडेश्वर के शासकीय उच्चतर बालक विद्यालय में स्टोरी राइटिंग और पेंटिंग की कंपटीशन और अभियान अभिमन्यु के तहत लैंगिक समानता विषय पर चर्चा की गई और कंपटीशन प्रतियोगिता रखी गई *थाना रतनगढ़ से थाना प्रभारी बी एस गोरे एवं उनकी टीम द्वारा स्कूल में जा कर बच्चो को " मैं हूं अभिमन्यु " के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया *थाना सिंगोली से टीम द्वारा विद्यालय में लैंगिक समानता पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई *थाना जावद से उनि रंजना डावर द्वारा सीएम राइज स्कूल में राइटिंग एवं पेंटिंग का आयोजन कराया गया। * थाना मनासा से उनि पुष्प राठौर एवं उनकी टीम द्वारा सीएम राइज स्कूल में पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया *थाना बघाना से शासकीय कन्या विद्यालय में राइटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया । *थाना रामपुरा से उनि ईश्वर जोशी द्वारा स्कूल में जा कर अभियान को ले कर वाचन किया । *थाना नीमच सिटी से सउनि संगीता द्वारा रेवली देवली स्कूल में बालकों को अभियान के बारे में जागरूक किया गया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });