KHABAR : व्यवस्थाओं की दृष्टि से मन्दिर प्रबंधन एवं सेवादार समिति की बैठक सम्पन्न, श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर श्री गुर्जरखेड़ा सरकार का जन्मोत्सव 15 जनवरी को, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 10, 2022, 11:54 am Technology

जावी - मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे नीमच जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर कमल सरोवर की नगरी जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित 432 वर्ष पुराने ऐतिहासिक दीन दुखियों के शरण स्थल श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री गुर्जरखेड़ा सरकार का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उक्त आयोजन के लिये श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंधन समिति एवं सेवादार समिति सदस्यों की व्यवस्थाओं के निमित्त बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मन्दिर सर्वेसर्वा सतीश भटनागर, प्रबंध समिति उपाध्यक्ष घनश्याम लौहार, कोषाध्यक्ष एवं पंडाजी घनश्याम लौहार, सेवादार समिति अध्यक्ष शांतिलाल खाती की उपस्थिति में समिति सदस्यों एवं सेवादारों को उत्सव को भव्य रूप देने की दृष्टि से व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आयोजन की भव्यता की दृष्टि से बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। जिसमें जन्मोत्सव के लिये 14 जनवरी को मन्दिर को भिन्न भिन्न रंगों के फूलों एवं विद्युत साज सज्जा से आकर्षक सजावट करना, भंडारे एवं ग्राम में भव्य शोभायात्रा के लिये सभी ने अपने सुझाव दिए। 11 दिसम्बर से जन्मोत्सव की प्रारंभिक तैयारियां प्रारंभ की जाएगी। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });