KHABAR : जिले के तीस उद्यानिकी किसानों का दल राजस्‍थान भ्रमण के लिए रवाना, विधायक एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने दिखाई झण्‍डी, पढ़े खबर

MP44NEWS October 7, 2024, 3:45 pm Technology

नीमच - जिले में 30 उद्यानिकी किसानों का भ्रमण दल राज्‍य के बाहर राजस्‍थान के पांच दिवसीय भ्रमण के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा भेजा गया है। कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में सोमवार को विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जन सिंह चौहान, कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने हरी झण्‍डी दिखाकर किसानों के भ्रमण दल के वाहन को रवाना किया। इस मौके पर उपसंचालक उद्यानिकी अतर सिंह कन्‍नौजी व विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे। उपसंचालक उद्यानिकी अतरसिंह कन्‍नौजी ने बताया, कि जिले में 30 उद्यानिकी किसानों का यह भ्रमण दल 7 से 11 अक्‍टूबर तक के लिए चित्‍तौड़गढ़, अजमेर, पुष्‍कर, कोटा एवं झालावाड़ जिलों में अध्‍ययन भ्रमण पर भेजा गया है। इस पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान किसानों का दल उद्यानिकी फसलों की खेती, कीट प्रबंधन, जैविक खेती, कर्मी कम्‍पोस्‍ट युनिट, मसाला अनुसंधान केंद्र में मसाला खेती काअध्‍ययन करेगा। पुष्‍कर में प्रगतिशील किसानों के यहां गुलाब की खेती का भ्रमण भी दल द्वारा किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });