नीमच -अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद राजेश शाह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत ग्राम खातीखेड़ा निवासी मृतक राजू सुतार की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि प्रेमबाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। नायब तहसीलदार रतनगढ़ द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्तुत किया गया था।