KHABAR : गरबा स्‍थलों सहित अन्‍य जगह मच्‍छरों की रोकथाम हेतु नपा द्वारा शहर में कराया जा रहा फॉगिंग मशीन से कीटनाशक रोधी धुआं, पढ़े खबर

MP44NEWS October 8, 2024, 6:37 pm Technology

नीमच - नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा शहर में जारी स्‍वच्‍छता अभियान के साथ-साथ मच्‍छरों की रोकथाम हेतु नगरपालिका अध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्‍ठ के नेतृत्‍व में नगरपालिका के वाहन से शहर के गरबा स्‍थलों के आसपास एवं शहर के अन्‍य स्‍थानों पर फागिंग मशीन द्वारा कीटनाशकरोधी धुआं कर मच्‍छरजनित बिमारियों से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में नगरपालिका दोपहिया वाहन द्वारा फागिंग मशीन से कीटनाशकरोधी धुआं कराया जा रहा था। नपाध्‍यक्ष के निर्देश एवं स्‍वास्‍थ्‍य सभापति धर्मेश पुरोहित की पहल पर नगरपालिका द्वारा चारपहिया वाहन में दो फागिंग मशीन रखकर नवप्रयोग करते हुए गरबास्‍थलों सहित विभिन्‍न स्‍थानों पर कीटनाशकरोधी धुआं कर नागरिकों को मच्‍छरों से राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });