नीमच - नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा शहर में जारी स्वच्छता जन-जागरूकता अभियान ने अब गति पकड़ ली है और प्रतिदिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता की अलख जगाई जा रही है। जिसका असर यह हो रहा है कि शहर के नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। विदित हो कि शहर में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नगरपालिका अध्यक्षस्वाति-गौरव चौपड़ा एवं शहरी विकास परियोजना अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे के मार्गदर्शन व मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान निरंतर चल रहा है। नीमच शहर में चल रहे इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए "प्रयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की टीम द्वारा सोमवार, 7 अक्टूबर को स्कूल, आंगनबाड़ी सहित गायत्री मंदिर रोड पर दुकानदारों को स्वच्छता की प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समझाइए दी गई। शहर के अंबेडकर कालोनी खारी कुआं स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु जानकारी देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूल प्रधानाध्यापक सइद खान एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। शहर के आम नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकली टीम द्वारा गायत्री मंदिर रोड पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर पान, गुटखा और तंबाकू खाकर थूकने वालों को रोका-टोका फिर अपने शहर में गंदगी नहीं फैलाने की समझाइश देते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की गई। जन जागरूकता अभियान के दौरान गायत्री मंदिर रोड स्थित होटल राजकुमार रेस्टोरेंट एवं ओम टी स्टॉल पर साफ-सफाई देखने को मिली और यहां डिस्पोजल का उपयोग भी नहीं करते देखे गए। जबकि कुछ दुकानदारों ने नालियां जाम होने और सफाई व्यवस्था सुधारने का भी आग्रह किया। साथ ही उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को भरपूर समर्थन देने का आश्वासन भी दिया और अपनी दुकानों के आसपास गंदगी नहीं करने की शपथ भी ली।