प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है। इसके तहत करोड़ों किसानों को हर 4 महीने में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है।स्कीम का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम पर कृषि भूमि रजिस्टर्ड है। अबतक 18 किस्तें जारी हो चुकी है । अगर आपके खाते में 18वीं किस्त के 2000 रुपए नहींं आए है तो किस्त अटकने के ई-केवाईसी, बैंक खाता आधार नंबर से लिंक, आवेदन फॉर्म में गलती और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराना कारण हो सकता है, ऐसे में फटाफट eKYC ,बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन करवा लें ताकी जल्द खाते में पैसा आ सके। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दूसरों की जमीन पर खेती करने वाले किसान नहीं ले सकते हैं। नए साल 2025 में मिलेगी PM KISAN YOJANA की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त तारीख तो अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन पीएम किसान योजना के नियमानुसार देखें तो पहली किस्त अप्रैल-जुलाई , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है, ऐसे में अगली किस्त नए साल 2025 में आएगी।किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर PM Kisan पोर्टल पर जाकर अपनी भुगतान स्थिति और लाभार्थी सूची की जांच करते रहें, ताकि उन्हें सही समय पर किस्त की जानकारी मिल सके।