निम्बाहेड़ा - राष्ट्रीय दशहरा मेला-2024 के सातवें दिन, 9 अक्टूबर बुधवार की रात मीरा रंगमंच पर वंडर सीमेंट द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर नगर पालिका प्रशासन और वंडर सीमेंट प्रबंधन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी बीच, मेला प्रांगण में मीरा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने दर्शकों का दिल जीत लिया। देर रात तक चले इन कार्यक्रमों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को बांधे रखा। बालवीर की गाल परी ने बांधा समां मीरा रंगमंच पर उज्जैन, मध्यप्रदेश की विजेंद्र इवेंट्स ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल और अतुल सोनी ने बताया कि बच्चों के पसंदीदा टेलीविजन शो बालवीर की गाल परी फेम सुमन गुप्ता की एक झलक पाने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। सुमन गुप्ता के साथ-साथ वॉइस ऑफ इंडिया फेम दिव्यांश वर्मा, मून वेकर डांस कंपनी के लीड परफॉर्मर मुझ, और मॉडल परफॉर्मर रुपाली रोट ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को देर रात तक मनोरंजन किया।