नीमच - नवदुर्गा गरबा मंडल शीतला माता मंदिर 36 ए नीमच द्वारा बड़े आनंद और उत्साह के साथ लगातार 25 वर्षों से गरबा नृत्य करते हुए मां की आराधना की जा रही है। महिला मंडल द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में प्रतिदिन नीमच नगर की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के सेवा भावी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को अतिथि सत्कार के साथ मां की आराधना आरती के लिए बुलाया जाता है इसी कड़ी में दिनांक 8.10.2024 को नगर की सामाजिक सेवा भावी संस्था भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के उपाध्यक्ष मनीष गर्ग सचिव ललित कुमार राठी राकेश खंडेलवाल अशोक सोनी सुरेश चंद्र बंसल अनिल पांडेय इंदिरा पांडे बंसल संध्या राठी भा. वि. प. मेंन शाखा से कमल सोनी एवं कॉलोनी के वरिष्ठ अशोक जिंदल द्वारा मां जगदंबे की आरती कर मातृशक्ति एवं बालिका द्वारा सुंदर गरबा नृत्य की प्रस्तुति को देखकर सभी का मन आराधनामय हो गया। पधारे हुए सभी अतिथि का स्वागत नवदुर्गा गरबा मंडल की अध्यक्षीका सचिव कोषाध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा केसरिया दुपट्टा पहनाकर किया गया। इस अवसर पर गरबा मंडल कि अध्यक्षीका मेहरा मैडम एवं कोषाध्यक्ष राजकुमारी राठौर मैडम ने गरबा उत्सव में पधारे हुए सभी अतिथियों द्वारा समय एवं सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया आज के कार्यक्रम में स्कीम नंबर 36ए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से हर रोज सुबह 5:00 बजे राम धुन प्रभात निकलने वाले भक्त भी अतिथि के रूप में पधारे थे उन सभी का भी स्वागत गरबा मंडल द्वारा किया गया। इस सुंदर आयोजन एवं माता रानी के आराधना पर्व पर सचिव ललित कुमार राठी ने नवदुर्गा गरबा मंडल की सभी मातृ शक्तियों का वंदन करते हुए कोटि-कोटि साधुवाद दिया एवं 36 ए के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ का रोज गरबा देखने एवं माता जगदंबे की आराधना करने के लिए सभी का अभिनंदन किया।