NEWS : यहां डांडिया नहीं बल्कि तलवार से गरबा खेलती है लड़कियां, पढ़े खबर

MP44NEWS October 10, 2024, 3:57 pm Technology

नीमच - शारदीय नवरात्र के दौरान इन दिनों शक्ति की देवी मां दुर्गा का उपासना पर्व नवरात्रि पर गरबे कर महिला माता की आराधना कर रही। जिसमें का एक अनोखा रूप देखने को मिल रहा है. यहां परंपरागत डांडिया की जगह, 100 से ज्यादा महिलाएं ने राजपूति डेस में हाथों में डंडियों की जगह तलवार लेकर गरबा कर रही हैं, जो स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नीमच में उदय विहार में मां दुर्गा गरबा मण्डल के द्वारा इस साल पहली बार सार्वजनिक गरबा उत्सव का आयोजन किया गया है. यहां मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है, जो शक्ति और साहस का प्रतीक है पूरे पंडाल को फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है, लेकिन असली आकर्षण है तलवार के साथ गरबा करती महिला युवतियों सैकड़ों लोग इस अनोखे गरबा उत्सव को देखने आ रहे हैं, बुधवार विधायक दिलीप परिहार सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू भी गरबे पहुंचे। गरबा खेलने आई नंदिनी ने बताएं कि हमारा उद्देश्य गरबा में तलवार घूमाना नहीं, बल्कि ये संदेश देना है कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं होतीं। वो भी माता का ही स्वरूप होती है। जो खुद की रक्षा के साथ ही देश और समाज की रक्षा करना भी जानती है। बाइट नंदनी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });