नीमच - शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के अंर्तगत मानसिक स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर.सी. मेघवाल ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ’’आर्ट आफ लिविंग’’ की जिला समन्वय अधिकारी, विषय विशेषज्ञ सीमा गर्ग ने सुदर्शन क्रिया की जानकारी दी, कि किस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाया जा सकता है। नीमच महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती दुर्गा शर्मा ने भी महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विषय पर विडियो का प्रसारण किया व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।