नीमच सिंगोली रोड पर दोपहर में 2 बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चंद्रशेखर पिता लादूराम उम्र 25 वर्ष जाति चारण निवासी ग्राम आलोरी गरवाड़ा ओर मोहित पिता विनायकुमार चारण उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अलोरी गरवाड़ा अपनी बाइक पर सवार होकर डीकेन की ओर आ रहे थे। इसी दौरान डीकेन चौकी क्षेत्र अंतर्गत दड़ौली मार्ग पर स्थित लक्ष्मीपुरा दरगाह के समीप बीच रास्ते में ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रेक्टर रिवर्स ले लिया। इसी दौरान बाइक सवार उस ट्राली में जा घुसे जिससे चंद्रशेखर की मौत हो गई। वहीं, मोहित घायल हो गया। जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।