NEWS : सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS October 11, 2024, 7:03 pm Technology

रतलाम - पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल कार्यालय रतलाम के समिति कक्ष में सतर्कता जागरुकता अभियान 2024 के तहत 11 अक्टूबर, 2024 को कार्यशाला आयोजित की गई । रतलाम मंडल पर 16 अगस्त, 2024 से 15 नवम्बर, 2024 तक सतर्कता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 16 अगस्त से चलाये जा रहे इस अभियान का थीम ‘ सत्यनिष्ठा् की संस्कृिति से राष्ट्र की समृद्धि ’ है । 11 अक्टूबर को ‘ सत्यानिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्रह की समृद्धि ’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में सतर्कता विभाग द्वारा पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा विजिलेंस एक्टीविटी एवं केस स्टडी का प्रदर्शन कर कर्मचारियों एवं अधिकारियो को बताया गया। कार्यशाला के अंत में ‘ सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि ’ विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यशाल में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार, पश्चिम रेलवे मुख्यालय चर्चगेट से आए वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी कुलदीप कुमार जैन तथा सतर्कता विभाग के अन्य अधिकारी के अरिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए । सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत 11 अक्टूबर, 2024 को वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी कुलदीप कुमार जैन तथा सतर्कता विभाग एवं रतलाम मंडल के अधिकारियों की उपस्थिति में मंडल के सांस्कृतिक टीम द्वारा सतर्कता जागरुकता विषय पर रतलाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में रेलयात्री उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });