इंदौर - इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाए या 1 नवंबर को, इस पर मध्यप्रदेश के ज्योतिषाचार्य और पंचागकर्ता एकमत नहीं हो पा रहे हैं। इंदौर में ज्योतिष और विद्वत परिषद ने 1 नवंबर की तारीख तय की है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि शास्त्रों के आधार पर दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाना सही है। भोपाल के ज्योतिषियों का भी कहना है कि 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जा सकती है। 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि शाम 4:30 बजे से शुरू होकर अगले दिन यानी 1 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे तक रहेगी। अमावस्या खत्म होने के बाद इसे नहीं मनाया जाना चाहिए। वहीं, प्रदेश के अधिकतर व्यापारी संगठन 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कह रहे हैं। 1 नवंबर को दीपोत्सव मनाने के पक्ष में कम ही कारोबारी है। हालांकि, बही खातों के पूजन का मुहूर्त दोनों दिन है। धन तेरस भी दो दिन मनाई जाएगी। पुष्य नक्षत्र के भी दो दिन मुहूर्त हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, गुजरात समेत ज्यादातर राज्यों में सरकारी अवकाश 31 अक्टूबर को ही है। बैंकों में भी इसी दिन छुट्टी रहेगी।