BIG_NEWS : महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं का किया विरोध, कैबिनेट मंत्री के आवास पर जाकर सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

MP44NEWS October 14, 2024, 2:07 pm Technology

रतलाम - प्रदेश में लगातार बालिकाओं व महिलाओं के साथ रेप व दुर्व्यवहार की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन शहर विधानसभा प्रभारी मनोहर पोरवाल को सौंपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस सभी विधानसभाओं में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे रहा है। इसी के अंतर्गत 14 अक्टूबर को रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी विधायक और मंत्री चेतन्य कश्यप को ज्ञापन देने पहुंचे। वहीं मंत्री काश्यप के भोपाल में होने के कारण शहर विधानसभा प्रभारी को मंत्री कश्यप के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पहले कांग्रेस पदाधिकारी दिलबहार चौराहे पर एकत्र हुए। वहां से पैदल नारेबाजी व हाथों में तख्तियां लेकर मंत्री कश्यप के निवास के बाहर पहुंचे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शासन में अबोध बालिकाओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक रेप एवं दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पूरी कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। इन सब घटनाओं के कारण बच्चों और महिलाओं का जीवन संकट में है। महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर है। प्रदेश सरकार को अपनी जिम्मेदारी का एहसास करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हर विधानसभा में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि वह अपने स्तर पर प्रयास कर बच्चों के महिलाओं को जीवन को सुरक्षित रखने की दिशा में कदम उठाएं। प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बनाए। इस दौरान कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, राजीव रावत, बसंत पंड्या, इक्का बैलूत, सुजीत उपाध्याय, कांग्रेस नेत्री यास्मिन शेरानी, पार्षद आशा रावत समेत आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });