नीमच - दिनांक 09.10.2024 से 13.10.2024 तक सी.बी.एस.ई. बास्केट-बाल नेशनल चैम्पीयनशीप का आयोजन इंदौर के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। इस चैम्पीयनशीप में नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अंडर- 19 बालिका टीम ने म.प्र का प्रतिनिधित्व किया । इस नेशनल चैम्पीयनशीप मे भारत की शीर्ष टीमों में डी.पी.एस हैदराबाद, डी.पी.एस लखनऊ, नवरचना हायर सेकेण्डरी स्कूल गुजरात, डी.पी.एस नौयडा, मदर पब्लिक स्कूल ओडिशा, डी.पी.एस. बगलौर इस्ट, जवाहर वि़द्या मंदिर राची, ऑक्सफोर्ड सेंट्रल स्कूल अंबाला केंट , क्यूइंस वैलो स्कूल दिल्ली, गितांजली स्कूल सोनीयरा देवगिरी सी. एम. आई. पब्लिक स्कूल केरला, दो राहा पब्लिक स्कूल दो राहा, कल्याणी पब्लिक स्कूल पूणे सेट, अतुलनदां रेसीडेसल एकेडमी वाराणसी, चंतोनानंद विधा आश्रम स्कूल चैन्नई भारत की इन सबसे बेहतरीन टीमों के अलावा द मिलिनियम स्कूल दुबई, दारतसल्ल्म इंटरनेशनल रियाद, इंडियन स्कूल अब्बादी कबीर मसकट आदि विदेशी टीमों ने भी नेशनल चैम्पीयनशीप में भाग लिया नीमच ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल टीम ने अपना पहला मैंच अंबला पब्लिक स्कूल आर्मी केंट से खैला जिसे 51-31 से जीता। दुसरा मैंच गत वर्ष की ब्रांन्ज मेडलिस्ट टीम सेंट एडमंड जयपुर से था । इस मैंच में भी ज्ञानोदय की बालिका टीम ने बिल्कूल एक तरफा जयपुर टीम का हराते हुए 71-48 से मैच अपने नाम किया । तीसरा मैच ज्ञानोदय का केरला की टीम से था जिसे ज्ञानोदय की टीम ने 53-30 से जीत लिया। चौथा मैच और अपने पुल का अंतिम मैच दिल्ली से खेला जिसे ज्ञानोदय की टीम ने 53-25 से अपने नाम कर पूल विनर बनने का गोरव हासिल किया। क्वाटर फाइनल मुकाबला ज्ञानोदय नीमच की टीम का हैदाराबाद से था और इस मैच का भी ज्ञानोदय की टीम ने 59-29 से जीत लिया और धमाकेदार प्रदर्शन के साथ सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इस चैम्पीयनशीप का सेमी फाइनल मैच खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रही टीम डी.पी.एस. नोयडा की टीम से था इस मैच को भी ज्ञानोदय की टीम ने सभी की उम्मीद के विपरीत जाकर 64-41 से जीत लिया । बस अब ज्ञानोदय की टीम और इतिहास लिखें जाने मे सिर्फ 1 कदम मतलब फाइनल का फासला था। फाइनल मुकाबले में ज्ञानोदय स्कूल की टीम ने सबको स्तब्ध कर खेल बिल्कुल ही एक तरफा कर दिया और जयपुर की टीम को बिल्कुल एक तरफा 80-54 से हराते हुए नेशनल चैम्पीयनशीप अपने नाम कर ली। यह म.प्र. की पहली सी.बी.एस.ई. टीम है जिसने नेशनल चैम्पीयनशीप जीतकर नीमच का नाम पुरे देश विदेश मे गौरवंगीत कर दिया । इस नेशनल चैम्पीयनशीप का बेस्ट स्कोरर (शुटर) नीमच ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 12 वी कला की होनहार खिलाडी खुशी पाल सिंह का चुना गया। टीम में ख़ुशी पल सिंह, सुनीता, दिव्यल यादव, लक्षिता चौहान, सलोनी दीवान, आलिया चौरसिया ,पायल, संजू चुण्डावत, रितु चौहान, नव्या चौरसिया, अरना कल्याणी एवं सोनिया पोरवाल का प्रर्दशन सहरानीय रहा । टींम के कोच किशन पाल सिंह एवं सतेन्द्र पाल सिंह ने बताया इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय ज्ञानोदय ग्रुप के एम.डी अभिनव चौरसिया, चैयरमेन अनिल चौरसिया, निर्देशिका डॉ. माधुरी चौरसिया विद्यालय की निर्देशिक डॉ. गरिमा चौरसिया एव प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे जी को जाता है जिन्होंने खिलाडियों को स्पोटस स्कॉलरशिप के साथ समय-समय पर खिलाडियों को सारी सुविधाएँ प्रदान की एवं समय -समय पर खिलाडियों के प्रशिक्षण का लेकर टीम कोच किशनपाल सिंह, सतेन्द्र पाल सिंह एवं मेनेचर रीना कल्याणी से टीम के प्रदर्शन और तैयारी को लेकर चर्चा की । नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की बालिका टीम ने नीमच शहर को नेशनल चैम्पीयन बनने का गौरव दिलाया और नीमच के नाम को इतिहास के पन्नो पर अंकित कर दिया टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय प्रंबधन, स्पोर्टस विभाग एवं सभी शिक्षको ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।