रतलाम - में नवरात्रि का मेला शरद पूर्णिमा तक चलेगा। मेले में वाहनों का पार्किंग का कॉन्ट्रैक्ट 12 अक्टूबर तक था। इसके बावजूद 13 अक्टूबर की रात भी पार्किंग के नाम पर ठेकेदारों के कर्मचारी अवैध वसूली करते रहे। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, फिर भी कर्मचारी नहीं माने। अवैध वसूली की शिकायत नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंची। अधिकारियों ने पहुंच कर पार्किंग के नाम से काटी जानी वाली रसीद कट्टे जब्त किए, लेकिन कुछ देर में फिर से पार्किंग संचालकों ने वसूली चालू कर दी। देर रात पार्किंग संचालकों के खिलाफ स्टेशन रोड पुलिस थाने में शिकायत की गई। जब भास्कर टीम ने इनको कैमरों में रिकॉर्ड किया तो यह सभी भागने लगे और पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। शिकायत के बाद हरकत में आई निगम बता दें, नगर निगम रतलाम द्वारा मां कालिका माता मंदिर परिसर में 10 दिवसीय मेला लगाया गया। मेला 3 अक्टूबर से शुरू हुआ। नगर निगम ने मेला अवधि 17 अक्टूबर शरद पूर्णिमा तक बढ़ा दी है। मेले के आसपास के चार स्थानों पर वाहनों के पार्किंग का कॉन्ट्रैक्ट 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दिया गया। कॉन्ट्रैक्ट की अवधि खत्म होने के बाद भी रविवार रात मेला परिसर के सभी पार्किंग संचालक खुलेआम पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करते रहे। तब ना तो इस ओर निगम के अधिकारियों ने ध्यान दिया। नहीं निगम के मेला संचालन सामान्य प्रशासन समिति के जिम्मेदारों ने। आम लोगों से अवैध वसूली की शिकायत नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट को हुई तो अधिकारी हरकत में आए। इस दौरान बाइक सवारों से 10 रुपए तो चार पहिया वाहनों से 20 से 30 रुपए लिए जा रहे थे।