नीमच - आज दिनांक 14/10/2024 को वीरेन्द्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज नीमच में मेडिकल कॉलेज के प्रथम प्रॉफ के विद्यार्थी को 14 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स की शूरूआत मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घनघोरिया एवम सुप्रिंडेंडेंट डॉ महेन्द्र पाटिल की उपस्थिति में हुई राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद की गाइडलाइन के अनुसार फाउंडेशन कोर्स मे विषयो को रखा गया l कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती वंदना से जूनियर रजिस्ट्रार डॉक्टरो द्वारा गाकर किया गया इसमें डीन एवम सीईओ प्रो डॉ अरविंद घनघोरिया द्वारा मेडिकल कॉलेज के कार्यशैली एवम एक मेडिकल विधार्थी को केसे अपने आप को एक अच्छा , सामाजिक , व्यवहारिक डॉक्टर के रूप मैं ढालना है इस पर विधार्थी को बारीकियों से बताया ,डीन सर ने विधार्थी को अनुशासन एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के बारे मे बताया, सर ने एमबीबीएस ग्रेजुएट विधार्थी के क्या समाज के प्रति कार्य होते है इसके प्रति भी जागरूक किया , इसके बाद डॉ आदेश एवम डॉ रेनू ने कॉलेज के नियम एवम अनुशासन के बारे मैं बताया एवम एंटी रैगिंग कमेटी के बारे मैं विधार्थी को अवगत कराया इसके बाद बच्चो को हॉस्टल ,कैंपस एवम एकेडमिक कॉलेज बिल्डिंग का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर डॉ आदित्य, डॉ आदेश ,डॉ फातिमा, डॉ रेनू, डॉ सचिन , डॉ मुस्तफा , डॉ अंशुल , डॉ जगमोहन एवम सभी डॉक्टर्स उपस्थित रहे ये जानकारी मेडीकल कालेज के डॉ निशांत गुप्ता ने दी