KHABAR : मेडिकल कालेज में मनाया गया समक्ष वर्ल्ड एनाटोमी डे, समाज को देहदान के प्रति किया जागरूक, पढ़े खबर

MP44NEWS October 15, 2024, 5:17 pm Technology

नीमच - वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय मेडिकल कालेज में आज मेडिकल के विद्यार्थी के समक्ष वर्ल्ड एनाटोमी डे मनाया गया। इसी के अंतर्गत समाज को देहदान के प्रति जागरूक भी किया गया।ज्ञात रहे नीमच नेत्रदान एवं देहदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहले से ही अग्रणी है कार्यक्रम में आए सुरेन्द्र कुमार एरेन और आर के जैन ने अपना देह मृत्योपरांत वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में दान देने लिए हेतु शपथ ली। इन्होंने अपनी देह दान का कारण भी लोगो से साझा किया ,उन्होंने बताया कि वे चाहते है उनका मृत शरीर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी के अध्ययन हेतु काम मै आ सके इसलिए उन्होंने ऐसा प्रण लिया है,इन्होंने अपना मृत्युपरांत देहदान शपथ पत्र डीन डॉक्टर अरविन्द घनघोरिया एवं एनाटॉमी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर फातिमा भोपाल वाला अली को प्रदान किया। उनका ये कार्य न सिर्फ़ मेडिकल कालेज के छात्रों के अध्यापन और शोध के लिए मील का पत्थर साबित होगा बल्कि समाज को एक नई दिशा में ले जाएगा । देह दान की प्रकिया में लायस क्लब सेंट्रल मेंबर राजेंद्र जारोली की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही, जिनके अथक प्रयास से ये सब संभव हो पाया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर इति मंत्री द्वारा किया गया तथा संपूर्ण कार्यक्रम में उपरोक्त फैकल्टी के साथ एनाटोमी विभाग के डॉक्टर मृदुल त्रिपाठी, डॉक्टर राहुल चौहान, डॉक्टर चंचल सापलया, और डॉक्टर कृष्णा मौर्या सहित मैडिकल कालेज के डॉ आदित्य बेरड़ , डॉ आदेश पाटीदार , डॉ डी पी बघेल , डा मुस्तफा अली , डॉ जगमोहन , डॉ शुभ्रा , डॉ सुदर्शन , डॉ हेमेंद्र , डॉ निशांत गुप्ता एवं अन्य डॉक्टर एवं छात्र उपस्थित थे ।इसमें कालेज के छात्रों ने रंगोली बना कर उत्साह जताया।ये जानकारी मेडिकल कालेज के डॉ निशांत गुप्ता ने दी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });